हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में प्रवर्तन निदेशालाय (ED) की एंट्री हो गई है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कइयों के ठिकानों ने छापे मारे हैं। मनी लॉन्ड्रिग के मामले में ईडी ने 834 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
ईडी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मेसर्स ईमार इंडिया लिमिटेड समेत अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई की है। जो 834 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है, वो गुरुग्राम और दिल्ली के 20 गांवों में स्थित है।
आरोप है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कंपनियों ने नगर एवं ग्राम नियाजन विभाग के तत्कालीन डायरेक्टर त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ते दामों पर जमीन हथिया ली थी। इस वजह से न केवल भूमि मालिक बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि छह साल पहले गुरुग्राम में 1417 एकड़ भूमि के अधिग्रहण में भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में सीबीआई ने हुड्डा के रोहतक स्थित घ्र, दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ और मोहाली में विभिन्न बिल्डर्स के 20 से ज्यादा परिसरों पर छापे मारे थे।
सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी मामले की जांच कर रही है। एफआईआर में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डीटीसीपी के तत्कालीन निदेशक त्रिलोक चंद गुप्ता, मेसर्स ईमार एमजीएफलैंड लिमिटेड और 14 अन्य कॉलोनाइजर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।