Nayab Singh Saini News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और तमाम नेता जनता के बीच अपनी पैठ जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
बुधवार को जींद में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने के लिए बैलगाड़ी की सवारी की. उनकी इस सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैपश्न लिखा, “गरीब किसान के बेटे सरकार भी चलाणी जाणै सैं अर बलद बग्गी भी.” यानी गरीब किसान का बेटा सरकार भी चला सकता है और बग्गी भी.
गरीब किसान के बेटे सरकार भी चलाणी जाणै सैं अर बलद बग्गी भी। pic.twitter.com/L7OdcDe5DP
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 28, 2024
दरअसल, जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने और मतदाताओं के मूड को समझने के लिए एक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अनोखे तरीके का सहारा लिया. बुधवार को सीएम सैनी जींद जिले के एक गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा स्थल तक पहुंचने के लिए बैलगाड़ी की सवारी की.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों ने अपनी तैयारी और भी तेज कर दी है. सियासी दल जनता के बीच पहुंच उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी हो या कांग्रेस, जेजेपी हो या आम आदमी पार्टी, सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक एक अक्टूबर को हरियाणा की 90 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. वहीं चार अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.