UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी लोकसभा सीट से साल 2019 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंचीं स्मृति ईरानी ने 2024 में मिली हार पर पहली बार खुल कर बात की है.
एक साक्षात्कार में स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं जब पहली बार अमेठी गई थी तब मैंने देखा कि 40 से ज्यादा गांवों में सड़क नहीं थी. साल 2014 में पहली बार अमेठी से चुनाव लड़ने के निर्देश मिलने की जानकारी साझा करते हुए ईरानी ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकती थी मुझे सेफ सीट मिले. अगर आप ऐसा कहते तो खुदगर्ज हैं. दो बार अनसेफ सीटों से लड़ी थी. 2014, 2019 और 2024 में टिकट नहीं मांगे थे. 2014 में राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री और पूर्व बीजेपी चीफ) ने पूछा था लेकिन 2019 और 2024 में टिकट सीधे डिक्लेयर हुआ.
पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले 5 सालों में 1 लाख आवास बने. 3.50 लाख घरों में शौचालय बनवाना, 4 लाख लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से जोड़ना. 80 हजार लोगों को बतौर सांसद बिजली का कनेक्शन दिलाया. तो क्या मैं हार जीत में अमेठी को नाप दूं…नहीं. वो एक लाख परिवार जो आज पक्के घरों में रह रहे हैं, वह मेरी जीत है. यह मेरा पहला चुनाव नहीं है जो मैं हारी हूं. मैें तीन बार सांसद रह चुकी हूं.
‘अटल जी भी चुनाव हारे थे…’
टॉप एंगल नामक शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अटल जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) भी चुनाव हारे थे. नरेंद्र भाई (प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी) हैं जो कभी नहीं हारे. स्मृति ने कहा कि चांदनी चौक से मैं पहला चुनाव हारी थी. अमेठी सीट पर हार की समीक्षा पार्टी में हो चुकी है इसलिए मैं उस पर कुछ सार्वजनिक स्तर पर नहीं कहूंगी.
यूपी में बीजेपी को लगे झटके पर स्मृति ने कहा कि मैं सिर्फ अपनी सीट पर बोल सकती हूं. मेरी सीट पर आरक्षण पर न कोई चर्चा हुई और न ही संविधान की कॉपियां बटीं. सपा ने कितनी बार अपने उम्मीदवार बदले. पश्चिम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा और कांग्रेस ने उम्मीदवार बदले. यह भौंचक्का करने वाली बात है. कई लोगों ने अपनी पार्टियां छोड़ीं और बीजेपी का समर्थन किया. संगठन यूपी में हार की समीक्षा करेगी.