MP Politics News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के कोतवाली थाने पर हुए पथराव के मुख्य आरोपी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया कर लिया गया है। इस मामले पर लगातार AIMIM एमपी सरकार पर सवाल उठा रहा है। जिसको लेकर बीजेपी की ओर से भी असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब दिया गया है।
सीएम मोहन यादव ने चंदेरी में दिया था बयान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चंदेरी में दिए एक बयान में कहा था कि सावधान! जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है। यह नहीं चलेगा। इसके बाहर कुछ नहीं है। भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा। हमारे देश के अंदर हम सब का सम्मान करना चाहते हैं। किसी का अपमान नहीं करते हैं। हमारे यहां हिंदु-मुस्लिम का भाव नहीं है। हमारे यहां परमात्मा को, सृष्टि को समझने वाले लोग चाहिए।
ओवैसी ने कहा था – देश सबका है
AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि देश हमारा है वो न किसी को घर दे रहे हैं। न किसी को कुछ कर रहे हैं। आपको वह नहीं दिख रहा कि सबसे ज्यादा कुपोषित, ठिगने बच्चे भारत में हैं। आपको नजर नहीं आ रहा इस देश में करोड़ों लोग भूखे सोते हैं। कभी इनकी तरफ भी देख लो। एमपी के सीएम जो कर रहे हैं आप अपनी जेब से नहीं खिला रहे हैं। यह सबका देश है। कोई एहसान नहीं कर रहैं आप…।
भाजपा मीडिया प्रभारी ओवैसी पर बरसे
भाजपा मीडिया प्रभारी अशीष अग्रवाल ने कहा कि सुनो ओवैसी, भाजपा की मोहन सरकार द्वारा छतरपुर में पत्थरबाजों पर की गई कार्रवाई की बौखलाहट तुम्हारी भाषा समझ में आ रही है। और रही बात खाने की तो, खाते तो तुम हमारी मां…भारत मां का हो। शर्मनाक ये है कि फिर भी तुम पाकिस्तान, फिलीस्तीन और तुर्की की बजाते हो।