Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार की रात उज्जैन पहुंचे. उन्होंने द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद शहीद पार्क पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
उज्जैन के छत्री चौक इलाके में भगवान श्रीकृष्ण का प्राचीन द्वारकाधीश गोपाल मंदिर है, जहां पर वर्षों से जन्माष्टमी का पर्व पूरे शहर के लोग धूमधाम के साथ मनाते हैं. सोमवार की रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना और आरती की.
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करते हुए उन्हें जन्माष्टमी की मंगलकामनाएं दी. इसके बाद वे शहीद पार्क पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर मुख्यमंत्री ने गोविंदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला भजन भी गया.
मुख्यमंत्री बोले- हर साल ऐसे ही मनाया जाएगा जन्माष्टमी उत्सव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में कहा कि सनातन धर्म के सभी त्योहार मंदिर या घर में मनाने के साथ-साथ शहर भर में मनाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जन्माष्टमी का उत्सव हर साल ऐसे ही मनाया जाएगा. इसके लिए पहले से तैयारी की जाएगी. इस बार भी जन्माष्टमी उत्सव मध्य प्रदेश में मथुरा और वृंदावन की तरह उत्साह के साथ मनाया गया है.