दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर एक अहम बैठक की. जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेता शामिल हुए. इसमें राजधानी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक के बाद पार्टी ने ऐलान किया कि एक सितंबर से दिल्ली में ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कैंपेन की शुरूआत की जाएगी.
बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने गठबंधन को लेकर और कश्मीर के चुनाव पर भी कई बाते कही.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि ‘आपके विधायक-आपके द्वार’ कैंपेन में हमारे विधायक मंडल व बूथ स्तर पर सभाएं कर अपने काम पर बात करेंगे और भाजपा द्वारा दिल्ली की जनता के साथ किए जा रहे षड़यंत्र को भी उजागर करेंगे. इसके अलावा संदीप पाठक ने कहा कि कैंपेन के साथ मनीष सिसोदिया की पदयात्रा भी जारी रहेगी. इस पदयात्रा का काफी सकारात्मक असर पड़ रहा है.
आपका विधायक-आपके द्वार’ कैंपेन की शुरूआत की जाएगी
दिल्ली की जनता में पदयात्रा को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स है. कहीं पर भी मनीष सिसोदिया जा रहे हैं, उनकी पदयात्रा में जनता उमड़-उमड़ कर आ रही है. दिल्ली की जनता कह रही है कि आपके साथ अन्याय हो रहा है. भाजपा ने आपके साथ अन्याय किया है, पूरी दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है. संदीप पाठक से जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि बैठक में गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि अभी वहां पहले फेज में तकरीबन 24 सीटों पर चुनाव है. हमने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आगे और भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा जहां हम मजबूत हैं, वहां चुनाव लड़ेंगे.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर 7 उम्मीदवार घोषित
वहीं, 5 पार्षदों के भाजपा ज्वाइन करने पर भी आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह हमलावर नजर आए. उन्होंने बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करने का हवाला देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को वरदान है कि पार्टी को छोड़कर जाने वाला राजनीतिक रूप से बर्बाद हो जाएगा. जिस भाजपा पार्टी में गए हैं वो यूज एन्ड थ्रो पार्टी है. स्टैंडिंग कमैटी के चुनाव का इंतजार कीजिए, गणित पता चल जाएगा.