कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
9 दिन के बाद छुट्टियां नजर आ रही है
पोस्टपोन की जगह प्रीपोन करवा ली जाए
बीजेपी पहले ही हार मन चुकी है
चुनाव आयोग ने तिथि सोच समझ के निर्धारित की होगी
सूची को लेके मीटिंग शुरू की गई है
पहले हफ्ते में पहली सूची आने की उम्मीद है
कंगना पर बयान
हरियाणा और देश के किसान देश का पेट पाल रहे है
ऐसे में यह टिप्पणियां शोभनीय नहीं है
हम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमैटी का चुनाव करवाएंगे
बीजेपी दूसरे को सलाह देने की बजाए खुद सीटे ले आए
नायब सैनी झूठ बोलने का कारोबार करते है।
किरण चौधरी पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस पार्टी न जात पर न पात
पर मोहर लगेगी हाथ पर्व
बीजेपी घोटालों की सरकार है
कितने घोटाले सामने आए हैं
हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है
सीटें मेरिट के हिसाब से मिलेंगी
बीजेपी जा रही है कांग्रेस आ रही है
हम ओपीएस का वायदा कर चुके है