*Breaking, Chandigarh*
कंगना रनाउत के बयान पर भड़कते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कहा
किसानों से नफ़रत करती है भाजपा – डॉ सुशील गुप्ता
‘जेपी दलाल ने भी किसानों की बहू बेटियों के ख़िलाफ़ शर्मनाक बयान दिया था’
‘किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनाउत ने बुजुर्ग महिला को किराए पर लाया हुआ बोला था’
‘एक बार फिर कंगना रनाउत ने ज़हर उगला है’
‘ये बयान केवल कंगना का नहीं है, ये भाजपा की मानसिकता दिखाता है’
‘जिन अफ़सरों ने किसानों पर गोलियाँ चलाई, उन अफ़सरों को भाजपा मेडल देती है’
‘भाजपा को किसानों के सामने झुकना पड़ा था, वो आज उसका बदला ले रही है’