Rahul Gandhi In Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा कार्यक्रम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले राजा महाराजा वाला मॉडल, शहंशाह वाला मॉडल अपनाना चाहते हैं। वे समझते हैं कि उनका कनेक्शन सीधे भगवान से है, लेकिन ये रॉन्ग नंबर है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर जातीय जनगणना की मांग उठाई।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "90% of the people are not a part of the system. They have the required skill, talent but they are not connected with the system. That's why we are demanding for a caste census. BJP leaders are… pic.twitter.com/a9qAe5ki5v
— ANI (@ANI) August 24, 2024