श्रुति चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा
*तोशाम से चुनाव लड़ना चाहती हैं श्रुति चौधरी*
बंसीलाल जी की लेगेसी को आगे ले जाना और लोगो के लिए काम करना ही मकसद
*लोकसभा चुनाव के सर्वे मे मेरा नाम था सबसे ऊपर*
*लेकिन मेरे साथ हुआ भेद भाव*
*हूड्डा जी करते हैं राजनीति!!*
भिवानी महेंद्रगढ़ को हूड्डा जी ने कई बेनिफिट्स से वंचित रखा
मेरा सर्वे मे नाम 56%पर था लेकिन मेरे साथ राजनीति हुई
मकसद केवल एक था बंसीलाल जी के लेगेसी को खत्म करना
हमे मालूम चल गया कि इस पार्टी का कोई भविष्य नही हैं
*कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बन के रह गयी है*
*कांग्रेस अब सत्ता मे नही आ सकती है*
लोगो को यह बात मालूम हैं , कांग्रेस के पास नही हैं कोई नीति
*हरियाणा में कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है और इसी का खामयाजा तमाम सीनियर लीडर्स उठा रहे हैं*
किरण चौधरी जी को राज्यसभा भेजने के लिए पार्टी हाईकमान, राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति , केंद्र सरकार , मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी का धन्यवाद