Neeraj Chopra’s Brand Valuation: भारत में पिछले कुछ सालों में क्रिकेटरों से इतर अन्य खेलों के एथलीटों ने भी अपनी पहचान कायम की है। इसमें सबसे बड़ा नाम टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्वर्ण पदक विजेता और 2024 पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज चोपड़ा भारत के सबसे अमीर गैर क्रिकेटर एथलीट बन गए हैं और इस साल उनकी ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है। नीरज ने ब्रांड वैल्यू में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ दिया है। अब नीरज सर्वाधिक ब्रांड वैल्यू वाले चौथे (एथलीट व क्रिकेटर) खिलाड़ी बन गए हैं।
21 ब्रांड से जुड़े हुए :
नीरज चोपड़ा वर्तमान में करीब 21 ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पास 20 ब्रांड हैं उनकी ब्रांड वैल्यू करीब 318 करोड़ रुपए है।
बरसा पैसा :
335 : करोड़ रुपए हुई नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू
248 : करोड़ रुपए ब्रांड वैल्यू थी पेरिस ओलंपिक से पहले
04 : से 4.5 करोड़ रुपए एक ब्रांड से लेते हैं नीरज चोपड़ा
पेरिस ओलंपिक के बाद 100 करोड़ रुपए का फायदा
पेरिस ओलंपिक खेलों में भले ही नीरज चोपड़ा अपना खिताब नहीं बचा सके लेकिन उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीत लिया। वह लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण नहीं जीत पाने के बावजूद उनकी ब्रांड वैल्यू में इस साल करीब 100 करोड़ रुपए का इजाफा होगा। पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज की ब्रांड वैल्यू 248 करोड़ रुपए थी जो इस साल 335 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी।
फीस में की 01 करोड़ की बढ़ोतरी :
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के बाद अपनी फीस में भी बढ़ोतरी कर दी है। पहले वह एक ब्रांड से एक साल के लिए करीब 03 करोड़ रुपए चार्ज करते थे। लेकिन अब उनकी फीस चार से 4.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
ओलंपिक खेलों के बाद महिला निशानेबाज मनु भाकर और पहलवान विनेश फोगाट की भी चांदी हो गई है।
1) मनु के पास विज्ञापनों की कतार
1.50 : करोड़ रुपए सालाना फीस
पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर युवा सनसनी बन गई हैं। उनके पास विज्ञापनों की लंबी कतार है। एक रिपोर्ट के तहत, मनु के पास अभी करीब 40 विज्ञापनों के प्रस्ताव हैं। वहीं, उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी है। वह वह एक ब्रांड से सालाना 25 लाख रुपए चार्ज करती थी, लेकिन अब उनकी फीस 1.50 करोड़ रुपए हो गई है।
2) पदक गंवाने के बावजूद विनेश का जलवा
75 : लाख से 01 करोड़ रुपए सालाना फीस
पेरिस ओलंपिक में वजन बढऩे के कारण डिस्क्वालीफाई होने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को भले ही खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू कम नहीं हुई है। रिपोर्ट के तहत, पहले वह एक ब्रांड के लिए सालाना 25 लाख रुपए लेती थीं, लेकिन अब उनकी फीस 75 लाख से 01 करोड़ हो गई है।
भारत में इन 5 खिलाडिय़ों की ब्रांड वैल्यू सर्वाधिक
विराट कोहली (क्रिकेट) 1912 करोड़ 31 8-10 करोड़
एमएस धोनी (क्रिकेट) 804 करोड़ 55 4-6 करोड़
सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट) 766 करोड़ 15 7-8 करोड़
रोहित शर्मा (क्रिकेट) 344 करोड़ 30 4-7 करोड़
नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) 335 करोड़ 21 4-4.5 करोड़