किरण चौधरी ने कहा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पीएम मोदी, मनोहर लाल, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नायब सैनी और सभी विधायकों का तहे दिल से सबका धन्यवाद
चौधरी बंसी लाल ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलाई थी, पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की थी आने वाला समय बीजेपी का है जो पार्टी प्रदेश हित में काम करती है इसलिए बीजेपी ज्वाइन की थी
राज्यसभा में हरियाणा के जनहित के मुद्दे और बीजेपी की लाइन पर काम करूंगी– किरण चौधरी
बीजेपी के साथ मेरी कोई डील नहीं हुई ये मैं काफी समय से सोच रही थी बीजेपी ज्वाइन करने की और लोकसभा के चुनाव के बाद बीजेपी ज्वाइन की थी– किरण चौधरी
कांग्रेस ने मेरे साथ धोखा किया था यह कांग्रेस पार्टी का सिलसिला रहा है– किरण चौधरी
पूरे हरियाणा के अंदर जहां जहां चौधरी बंसी लाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह का नाता रहा है वहां वहां जाकर बीजेपी का कुनबा बढ़ाने का काम करूंगी जो भी जिम्मेवारी मुझे बीजेपी सौंपेगी उसे निभाने का काम करेगे– किरण चौधरी