आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने रविवार को कैथल में प्रेसवार्ता की। उनके साथ मास्टर सतबीर गोयत भी मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी नेता कुलवंत व्यास अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। वे जींद जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के उपप्रधान के पद पर थे। अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी सरकार धड़ाधड़ झूठी घोषणाएं करती जा रही है। आचार संहिता लगने के बावजूद बीजेपी ने 86 अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। साम, दाम, दंड और भेद का प्रयोग कर बीजेपी चुनावों में बनी रहना चाहती है। बीजेपी ने न सिर्फ 1 लाख 20 हजार युवाओं के साथ धोखा किया। बल्कि 1500 असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ भी धोखा करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि सभी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती नियमों के अनुसार हुई थी। लेकिन, 12 साल नौकरी करने के बावजूद भी इन्हें पक्का नहीं किया गया। बीजेपी ने 50 हजार से ऊपर तनख्वाह वाले सभी पदों को पक्का करने की योजना से बाहर रखा। जोकि 1500 असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ धोखा है। वहीं एचकेआरएन में भी 5 साल नौकरी की शर्त भी पूरे हरियाणा में कोई पूरी नहीं कर पा रहा है। जब तक पांच साल की सेवा होगी, तब तक नायब सिंह को ही पता नहीं होगा वे कहां होंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी को सबक सिखाने को तैयार है। सीएम नायब सिंह ने तो चुनावों के तय समय पर होने के बयान से बीजेपी कार्यकर्ताओं को धोखे में रखा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के हर वर्ग के साथ धोखा करने का काम किया है। बीजेपी ने हर साल सीईटी करवाने का वादा कर प्रदेश के लाखों युवाओं को धोखा देने का काम किया। दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। बीजेपी ने लाखों युवाओं को एचकेआरन से भर्ती करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के युवाओं को 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी दी है। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पहली कलम से दो लाख पदों को भरने का काम करेंगे। इससे पहले भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 12 लाख नौकरियां दी हैं। वहीं पंजाब में ढाई साल के कार्यकाल में 50 हजार सरकारी नौकरी और ढाई लाख प्राइवेट नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर सवाल के जवाब में कहा कि सीएम नायब सिंह टाइम पास के लिए विधानसभा सत्र बुला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नायब सिंह कहते हैं मुख्यमंत्री बनकर फीलिंग आ रही है। वे आखिरी बार फीलिंग लेने का काम करेंगे। इसके बाद तो जनता उन्हें अपनी जगह दिखाने का काम करेगी। बीजेपी किसानों के जमीर को 2 हजार रुपए देकर खरीदना चाहती है। किसानों इसका जवाब वोट की चोट से देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को वोट देने का काम करेगी। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के कामों से हरियाणा की जनता प्रभावित है। अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों पर वोटिंग होगी। आम आदमी पार्टी ने तीसरा मजबूत विकल्प रखा है। हम सर्वे में नहीं आते, सीधे सरकार में आते हैं। सभी 90 विधानसभाओं में सर्वे का काम चल रहा है। बहुत जल्द उम्मीदवारों की घोषणा होगी।