Kolkata Tragedy: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर रेप और हत्या के मामले में एक के बाद एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
जैसे-जैसे इस दिल दहला देने वाली घटना के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है,उससे देश में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार पीड़िता को काफी कुछ पता होना, उसके लिए जानलेवा साबित हुआ।
पीड़िता की डायरी में खुलासा
दरअसल पीड़िता की हत्या से पहले वह कुछ देर के लिए आराम करने के लिए हॉल में गई थी। पीड़िता डॉक्टर के पास से जो डायरी मिली है, उसमे भी कई चौंकाने वाली जानकारी दर्ज है। महिला डॉक्टर ने अपनी डायरी में लिखा था कि उसपर काम को लेकर हद से ज्यादा दबाव डाला जा रहा है। उसे 36 घंटे तक की शिफ्ट में काम करना पड़ रहा था। आखिर आरोपी को कैसे पता चला वो अकेली थी?
पीड़िता के कई सहकर्मियों ने भी बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सजा वाली पोस्टिंग और शिफ्ट आम बात है। एक ट्रेनी डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता की हत्या साधारण रेप और हत्या का मामला नहीं है। आखिर कैसे मुख्य आरोपी संजय रॉय को यह पता था कि सेमिनार हॉल में पीड़िता अकेले है। ट्रेनी डॉक्टर ने आरोप लगाया कि यह काफी बड़ी साजिश है और इस षड़यंत्र का हिस्सा संजय राय भी है।
यह साधारण रेप-हत्या का मामला नहीं
अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर ने बताया कि हमें संदेह है कि यह साधारण रेप और हत्या का मामला नहीं है। उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया। आखिर कैसे वॉलंटियर को यह पता चला की महिला ट्रेनी डॉक्टर उस वक्त सेमिनार हॉल में अकेली है। एक दूसरी सहयोगी ट्रेनी डॉक्टर ने कहा कि हो सकता है कि पीड़िता को बहुत कुछ पता था, जो उसे पता नहीं होना चाहिए था।
ड्रग रैकेट का अंदेशा
इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि पीड़िता विभाग में चल रहे ड्रग रैकेट को पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही थी। पीड़िता की मौत के बाद उसके माता-पिता ने बताया कि बेटी ने काम को लेकर बहुत ज्यादा दबाव की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी को शायद विभाग के बारे में कुछ पता चला था।
सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल से की पूछताछ इस बीच सीबीआई ने शनिवार को अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ की। उनसे पूछा गया कि घटना की रात वो कहां थे। जब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने सबसे पहले क्या किया। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि प्रिंसिपल के जवाब सुलझे हुए नहीं थे। आज एक बार फिर से सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ करेगी। पोस्टमार्टम में दिल दहला देने वाली जानकारी पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि डॉक्टर को गला घोंटकर मारने से पहले जननांगों पर अत्याचार किया गया था। उसकी आंखों, मुंह और गुप्तांगों से खून बहता हुआ पाया गया। बता दें कि पीड़िता के साथ देर रात 3 बजे से 5 बजे के बीच यह वारदात हुई थी। घटना के विरोध में देशभर में आक्रोश इस जघन्य अपराध के बाद मेडिकल कॉलेज के तमाम डॉक्टर, स्टाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देशभर में इस घटना के खिलाफ लोगों में आक्रोश है, लोग इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने आक्रोश को व्यक्त करने के लिए तख्तियां और मोमबत्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में सीबीआई उन तमाम डॉक्टरों, इंटर्न और नर्सों की गवाही को एक साथ जोड़ रही है जो घटना की रात सुबह 3 से 5 बजे के बीच ड्यूटी पर थे। सीबीआई इस दुखद घटना के पीछे किसी भी संभावित साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है।