नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को झटका देते हुए उसके चार विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, अनूप धानक, राम करण काला, देवेंद्र बबली और ईश्वर सिंह ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी।
निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि हरियाणा में एक अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे तथा चुनाव परिणम चार अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।
जेजेपी ने 2019 के पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीट जीती थीं। मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जेजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री रहे धानक हिसार के उकलाना से निर्वाचित हुए थे, जबकि बबली फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए थे। बबली भी खट्टर सरकार में मंत्री थे।
सिंह कैथल में गुहला-चिका निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं, जबकि काला कुरूक्षेत्र के शाहाबाद से विधानसभा पहुंचे थे। जेजेपी के दो विधायक राम निवास सुर्जखेड़ा और जोगी राम सिहाग अयोग्यता के आरोपों का सामना कर रहे हैं।