हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग( HSSC ) ने कई पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया
आचार संहिता लगने के साथ ही HSSC ने काफी पदों पर विज्ञापन जारी किया
पुलिस विभाग में 5600 सिपाही पदों पर भर्ती विज्ञापित की
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेंगे।
5600 पदों में 4000 मेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 फीमेल कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 1000 IRB में मेल कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे
इस भर्ती के CET पास उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे
HSSC ने पुलिस विभाग में ही 66 मेल कांस्टेबल (घुड़सवार सशस्त्र पुलिस) की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया
इन पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से 24 सितंबर तक कर सकते है
इस भर्ती के लिए भी CET पास उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे
HSSC ने टीजीटी फिजिकल एजुकेशन अध्यापकों के 76 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक किए का सकते है
इन पदों के लिए वही आवेदन कर सकते है जिनके पास स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट होगा
76 टीजीटी फिजिकल एजुकेशन अध्यापकों में से 49 मेल अध्यापक, 24 फीमेल अध्यापक, 2 मेल अध्यापक (मेवात कैडर) और 1 फीमेल अध्यापक (मेवात कैडर) भर्ती किए जाएंगे
HSSC ने स्पोर्टस कोटे के तहत ग्रुप सी के 369 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया
इन पदों पर CET क्वालीफाईड स्पोर्टस ग्रेडेशन सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है
ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक किए जाएंगे