विनेश फोगट ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद पेरिस से दिल्ली पहुंचीं, एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत
पहलवान विनेश फोगट ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद पेरिस से दिल्ली पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान उन्होंने प्रेस से बात करते हुए कहा कि देशवासियों को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे सपोर्ट किया।
विनेश फोगाट का एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए कई बड़े पहलवान मौजूद थे। इस मौके पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि मैं चाहती हूं कि विनेश को मान-सम्मान ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो। उन्होंने (भारत सरकार ने) इसके मेडल के लिए पूरी मदद की।
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “देशवासी उन्हें प्यार दे रहे हैं, आप देख सकते हैं कि देश ने उनका किस तरह स्वागत किया है।”
पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा, “विनेश फाइटर थी, फाइटर है और फाइटर रहेगी और हमारे लिए वो चैंपियन है। हम उसका चैंपियन की तरह स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।”
#WATCH भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने कहा, "पूरे देशवासियों का बेहद धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।"
विनेश फोगट आज ओलंपिक 2024 पेरिस में भाग लेने के बाद पेरिस से दिल्ली पहुंचीं हैं। https://t.co/9eTmCxlMZ6 pic.twitter.com/7L3gUG7tFC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2024
https://x.com/i/status/1824681499603636426