पंचकूला : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन अवसर पर जींद में 15 फरवरी को होने वाली मोटरसाईकिल रैली को लेकर सेक्टर-6 स्थित हूडा फिल्ड हॉस्टल के सभागार में शक्तिकेंद्रों के प्रभारियों, सहप्रभारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें रैली को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
यह जानकारी पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-6 में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि जींद रैली के लिए अब तक 896 मोटरसाइकिलों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से पंजीकरण किए गए है। रैली में 9 हजार मोटरसाइकिल ले जाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इससे भी अधिक मोटरसाइकिल जींद रैली में पंहुचने की उम्मीद है।
विधायक ने रैली की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली 14 फरवरी को दोपहर बाद यहां से चलेगी और रात्रि पेहवा में विश्राम करेगी। अगले दिन 9 बजे पेहवा से निकलकर 11 बजे जींद में रैली स्थल पर पंहुचेगी। उन्होंने बताया कि मोटरसाईकिल पर जाने वाले सभी युवाओं को हिदायतें दी गई है कि वे हैल्मेट पहनकर ही रैली में जाए और यदि कोई हैल्मेट पहनकर नहीं जाएगा तो उसे रैली से निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रैली की तैयारी को लेकर पंजीकरण किए गए मोटरसाईकिल रैली के संबंध में समीक्षा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहरवासियों के लिए जो वायदा किया था कि सभी सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा। इस दिशा में 17 सेक्टर में सामुदायिक केंद्र की लंबित मांग थी उसे भी पूरा किया जा रहा है। इस सेक्टर में 2400 वर्ग गज में इसका निर्माण करवाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए अस्टिमेट बनाए जा चुके है। हर सेक्टर में सामुदायिक केंद्र निर्माण का वायदा पूरा किया गया है। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि शहर की सडक़ों की मरम्मत का कार्य 90 प्रतिशत ठीक हो चुका है। उन्होंने बताया कि एमडीसी में स्थित मार्केट के प्रवेश के लिए एक कट है, जिससे की दुकानदारों की मांग थी कि यहां पर दूसरा कट भी खोला जाए और शीघ्र ही यह कट खोला जाएगा।
श्री गुप्ता ने बताया कि बरवाला खंड के 20 गावों में से 16 गांवों में सामुदायिक केंद्र के निर्माण की दिशा में राशि उपलब्ध करवाई गई है। शेष चार गांवों में मांग देरी से आने पर उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक केंद्रों के निर्माण पर राशि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि घग्गर पार छठ पूजा घाट की जो घोषणा की थी, इसके निर्माण के लिए 47 लाख रुपऐ की राशि खर्च की जा रही है।
उन्होंने एक प्रश्र के उत्तर में बोलते हुए नेता अभय चौटाला व यशपाल मलिक से आग्रह किया कि वे प्रदेश में शांति एवं भाईचारें का माहौल बनाए जाने की दिशा में अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने इस मौके पर पंचकूला में करवाएं जा रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री एवं रैली के संयोजक हरेंद्र मलिक, जिला युवा मोर्चा के प्रधान एवं रैली के सहसयोजक योगेंद्र शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विकास पाल, भाजपा नेता डीपी सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।