Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्याकांड के मामले से देश को झकझोर कर रख दिया है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर अर्धनग्न अवस्था में मृत पाई गई थी। इस मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
कोलकाता में आज यानी शुक्रवार 16 अगस्त को राजनीतिक विरोध प्रदर्शन और रैलियां देखने को मिलेंगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला शाखा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास तक मोमबत्ती रैली निकालेगी और उनके इस्तीफे की मांग करेगी।
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई बर्बरता के विरोध में और ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है। हालांकि कोलकाता मेट्रो रेलवे की सेवाएं 16 अगस्त को सामान्य तरह से संचालित रहेगी।
CM ममता भी फांसी की सजा के लिए सड़कों पर उतरेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 17 अगस्त यानी शनिवार को ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले के आरोपियों के लिए मृत्युदंड यानी फांसी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगी। ममता बनर्जी ने कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है। सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस से जांच का जिम्मा संभालने वाले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से भी कहा कि वह “अगले रविवार तक न्याय सुनिश्चित करे।”
IMA ने भी करेगा विरोध, इमरजेंसी सर्विस बंद करने की घोषणा
इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस घटना और उसके बाद गुरुवार सुबह आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के विरोध में 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपातकालीन (इमरजेंसी) सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है।
Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता रेप-हत्याकांड केस के बारे में जानें?
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही करने का आरोप है। जिसके कारण देश भर में हड़ताल हुई और मेडिकल बिरादरी ने विरोध प्रदर्शन किया।