*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
मुख्यमंत्री ने कहा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर मेरा नमन
अटल जी का जीवन हमें हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा , हरियाणा सरकार हमेशा उनके पदचिन्हों पर चलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा पिछले दिनों जो बारिश कम हुई है
वर्षा के कारण जो हमारे किसानो के खर्चा बढ़ रहा था उस खर्चे को कम किया है
हमने पिछले दिनों फैसला लिया था 2 हजार रुपये प्रति एकड़ बोनस देंगे
*मुख्यमंत्री ने किसानो के खातों में बोनस भेजा*
आज पहली किसत जारी की है , 5 लाख 20 हजार किसानों के खातों में 525 करोड़ की क़िस्त जारी की गई है
सीएम ने कहा एक से दो दिनों में किसानों के खातों में पहुँच जाएगा
जीतने भी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होंगे उनके खातों में 2 हजार प्रति एकड़ पहुँचाने का काम हमारी सरकार करेंगी– सीएम
सीएम ने कहा आज 14 जिलों में पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक खोले है
इसके अलावा बाकी शेष 8 जिले पंचकूला , कैथल , हिसर , झज्जर , यमुनानगर में भी पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक खेले जाएंगे– सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा दूसरी घोषण दूध विक्रेताओं के लिए करता हूँ
जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख से कम है उन्हें दयालु योजना के तहत कवर किया जाएगा
इसके तहत विकलांगता या दिव्यंग्यता की स्तिथि में बीमित किया जाएगा
सीएम ने कहा दूधिया हर हाल में लोगों तक दूध पहुँचाते है
दूध उत्पादकों के लिए हमने घोषण की थी
35 हजार दूध सहकारी समितियों से जुड़े दूध उत्पादक है , 15 करोड़ 59 लाख सब्सिडी के जो रुके थे वो डीबीटी के माध्यम से पहुँचाया है