प्रसिद्ध लेखक एवं अभिनेता अतुल तिवारी ने कहा कि मुझे गर्व है कि 1857 का स्वतंत्रता संग्राम जोकि अम्बाला छावनी से शुरू हुआ था, उसका अभूतपूर्व संग्रहालय हरियाणा सरकार व पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के प्रयासों से बन रहा है। उत्तर भारत का सबसे बड़ा म्यूजियम भी यहां बन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में इस स्वतंत्रता संग्राम के तहत जितनी भी लड़ाई हुई वह देखने लायक हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिये सौभाग्य की बात है कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े इस स्मारक में उन्हें लेखन का मौका मिला है, जिसमें वह लाइट एंड शो, लेजर और प्रोजेशन इत्यादि के माध्यम से कार्य करेंगे, सम्पूर्ण चित्रण बाहर की दिवारों एवं कमल के फूल के आगे जो पानी का कुंड होगा उसमें फव्वारों के माध्यम से इसे दिखाने का काम किया जाएगा।