मोरनी/पंचकूला : हरियाणा सरकार ने मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के लिए एक नई पहल करते हुए स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क कैब यातायात सुविधा प्रदान की है, जिसका शुभारंभ आज मांधना में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व टिकरताल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कालका विधायक लतिका शर्मा ने हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक डॉ एसएस फुलिया की अध्यक्षता में इन कैब वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के प्रयासों से कालका विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष नई सौगात इस क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध हो रही है। गत वर्ष जनवरी में मुख्यमंत्री ने मोरनी के अंतर्गत पडऩे वाले गांव नीमवाला में हिमाचल को जोडऩे वाले पुल की आधारशिला रखी थी और आज मोरनी जैसे पहाड़ी क्षेत्र में जहां पर बसों की आवाजावी मुश्किल है ऐसे में निशुल्क कैब वाहन सेवा आरंभ की है। स्कूली बच्चों को 8 किलोमीटर से अधिक रास्ता पैदल तय करना पड़ता है।