चंडीगढ़ , 9 अगस्त। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आज हरियाणा के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने पौधारोपण के महाअभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में कचनार का पौधा रोपित कर एमडीयू में ‘एक पेड़, मां के नाम’ पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल बतौर विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा पौधारोपण किया।
हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने भी पौधारोपण में अंशदान किया।
हरियाणा के राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने साढ़े सात करोड़ की लागत से बने क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में नवनिर्मित क्रिकेट पैवेलियन कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया, वीआईपी गैलरी, दर्शक दीर्घा समेत अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला 15 जुलाई 2016 को रखी थी।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज ही एमडीयू के एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट सेल के तत्वाधान में तैयार किए गए ‘सिंफनी ऑफ़ वाइल्ड’ कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। इस कॉफी टेबल बुक में एमडीयू केंपस में दिखने वाले पक्षियों तथा अन्य जंतुओं का विवरण तथा छायाचित्र हैं।
राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वर्तमान समय की पर्यावरणीय चुनौतियों के दृष्टिगत पौधारोपण समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ को पर्यावरणीय जन आंदोलन बनाने में महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि एमडीयू एक लाख पौधे लगाने की महत्वाकांक्षी मुहिम की शुरुआत कर रहा है।
राज्यपाल-कुलाधिपति ने कहा कि एमडीयू आधुनिकतम खेल सुविधाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। एमडीयू खेल क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए पूरे देश में जाना जाता है। इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
एमडीयू के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो गुलशन लाल तनेजा, फैकल्टी डीन, विभागाध्यक्षगण, निदेशक खेल प्रो आर.पी. गर्ग, निदेशिका हॉर्टिकल्चर तथा कैंपस फॉरेस्ट्री प्रो विनीता हुड्डा, अधिशासी अभियंता जगदीश दहिया समेत विश्वविद्यालय अधिकारी, प्राध्यापक, खेल विभाग के प्रशिक्षक, बागवानी विभाग की टीम इस अवसर पर उपस्थित रहे।
एनएसएस कार्यक्रम समन्वयिका डॉ सविता राठी, यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयिका प्रो अंजू धीमान, एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास सिंधु तथा डॉ आरती चहल की अगुवाई में एनएसएस एवं वाईआरसी वॉलिंटियर्स तथा एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक पौधारोपण महाअभियान में भाग लिया।
आज ही सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में टीम एमडीयू तथा टीम आईएमए के मध्य क्रिकेट मैच का शुभारंभ राज्यपाल-कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने किया। उन्होंने दोनों टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। एमडीयू टीम का नेतृत्व रजिस्ट्रार प्रो गुलशन लाल तनेजा ने किया।