मोदी सरकार आज यानी गुरुवार को संसद में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश करेगी. इस बिल पर संसद के अंदर और बाहर विरोध होना तय माना जा रहा है. इस बिल का मकसद वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और संचालन है.
सरकार वक्फ से जुड़े दो बिल संसद में लाएगी. एक बिल के जरिए मुसलमान वक्फ कानून 1923 को समाप्त किया जाएगा. दूसरे बिल के जरिए वक्फ कानून 1995 में महत्वपूर्ण संशोधन होंगे. केंद्र सरकार संशोधन बिल 2024 के जरिए 44 संशोधन करने जा रही है.
इसमें वक्फ कानून 1995 के सेक्शन 40 को हटाया जा रहा है जिसके तहत वक्फ बोर्ड को किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार था. इस बिल के पास होने के बाद वक्फ बोर्ड की मनमानी नहीं चलेगी. इस बिल पर संसद में हंगामा के आसार हैं. विपक्ष लगातार इस बिल का विरोध कर रहा है. इस बिल से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहिए…