संसद के मानसून सत्र में गुरुवार को राज्यसभा में विनेश फोगाट के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विनेश का मुद्दा उठाया. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बाद में इस पर बाद में चर्चा होगी.
कार्यवाही के बीच विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे. इस बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सभापति पर चिल्लाने लगे. इसके बाद सभापति आसन छोड़कर चले गए.
सभापति ने कहा कि विपक्ष का रवैया सही नहीं है. सदन में रोज-रोज मेरा अपमान हो रहा है. सभापति के पद को चुनौती दी जा रही है. मैं अपने आप को यहां सक्षम नहीं पा रहा. सभापति ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को चेतावनी दी. सभापति ने कहा कि मैं आपके व्यवहार की निंदा करता हूं. यह आपका अब तक का सबसे खराब व्यवहार है. अगली बार मैं आपको सदन के बाहर कर दूंगा. आप चेयर पर कैसे चिल्ला सकते हैं?
https://x.com/i/status/1821430917912842349
पूरा देश विनेश के साथ, विपक्ष का व्यवहार निंदनीय- नड्डा
राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने संसद में कहा कि विनेश फोगाट मामले पर राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. हर सतह पर विरोध दर्ज किया जा रहा है. इस मामले में विपक्ष का व्यवहार निंदनीय है. पूरा देश खेल भावना के साथ जुड़ा है. विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हों और जिसके लिए सत्ता पक्ष तैयार हो.
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल उन्हें ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ कहा और प्रधानमंत्री की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है. दुर्भाग्य से, हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं. विपक्ष ने संसदीय मर्यादा का उल्लंघन किया. विपक्ष मुद्दा और विषय विहीन हो चुका है सत्ताधारी दल सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा को तैयार है. कांग्रेस और टीएमसी का चेयर को लेकर व्यवहार निंदनीय है.
नड्डा ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर समाधान की कोशिश की. विनेश फोगाट का मामला पक्ष विपक्ष का नहीं बल्कि देश का सवाल है और पूरा देश उनके साथ है.