चण्डीगढ़ : हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर अपनी-अपनी यात्राओं के माध्यम से प्रदेश के कोने-कोने में जाकर देखना चाहिए कि तीन वर्ष के शासनकाल में राज्य सरकार ने कितना विकास कार्य करवाया है।
उन्होंने कहा कि विकास को देखकर इन नेताओं को आत्मग्लानी का बोध होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दस वर्ष के शासनकाल में न केवल परिवारवाद, क्षेत्रवाद व भेदभाव की राजनीति की गई बल्कि जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को लूटा भी गया। इसलिए अपनी गलतियों के लिए इन नेताओं को जनता से माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा कि इन्ही लोगों ने षडयंत्र रचकर प्रदेश के भाईचारे को बिगाड़ाने का काम भी किया और ऐसे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि भापजा की सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद की राजनीति न करके सम्पूर्ण हरियाणा की राजनीति करती है और चुनावी रण में जाने के लिए हर समय तैयार रहती है। तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समेत 19 इस्लामिक देशों में तीन तलाक पर प्रतिबंध लग चुका है और कांग्रेस के लोग आज भी इस मुद्दे को वोट बैंक के तौर पर देख रहे है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश व अल्पसंख्यक समाज तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा के साथ है और कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।