चंडीगढ़ : हरियाणा के पलवल में मंगलवार सुबह छह लोगों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पलवल पुलिस ने हत्यारे को गिरफ़्तार कर लिया गया है। लगभग 45 साल का ये शख़्स एक एक्स सर्विसमैन है।
इस मामले से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त के हाथ में एक रॉड दिखाई पड़ रही है।
पुलिस महानिरीक्षक सीएस राव ने बताया, “इस मामले में गिरफ़्तार किए गए शख़्स का साइको एनालिसिस कराया जाएगा। हत्यारे ने रात 2 बजे से 4 बजे के बीच थोड़ी-थोड़ी दूर पर छह लोगों की लोहे की रॉड से हत्या कर दी। ”
हत्यारे और मृतकों के बीच किसी तरह का संबंध नहीं है। मरने वालों में एक महिला और पांच पुरुष शामिल है। इनमें से तीन पुरुष सिक्योरिटी गार्ड हैं।
अभियुक्त की पहचान नरेश कुमार पूर्व सैनिक के रूप में हुई है। नरेश कुमार सेवानिवृत से पहले सेना में कैप्टन के पद पर था और फिलहाल हरियाणा कृषि विभाग में काम कर रहा था।
अभियुक्त ने सबसे पहले एक अस्पताल में एक 35 वर्षीय महिला को जान से मारा। मृतक महिला अपनी बहन की डिलिवरी के लिए अस्पताल आई हुई थी। इस महिला की हत्या अस्पताल में आईसीयू के सामने हुई। इसके बाद हत्यारे ने चार पुरुषों को पलवल की आगरा रोड और मीनार गेट पर मारा। ख़बर है कि नरेश कुमार ने पुलिस पर भी हमला किया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।