*हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरपाल सिंह ने कहा*
हरियाणा सरकार पर चुनावी घोषणाएं करने का लगाया आरोप
चुनाव जीतने के लिए सरकार कर रही है घोषणाएं
इससे पहले जितने भी वादे करके बीजेपी सत्ता में आई थी कोई वादा नहीं हुआ पूरा– गुरपाल सिंह
बीजेपी सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का किया था वादा एक भी वादे नहीं हुआ पूरा– गुरपाल सिंह
महिलाओं को धुआं रहित रसोई का किया था वादा, एलपीजी सिलेंडर को नहीं किया सस्ता– गुरपाल सिंह
भाजपा अपने आप को किसान हितेषी बताती है लेकिन 1 साल तक किसानों को दिल्ली में नहीं जाने दिया
750 किसानों की मौत हुई किसी को मुआवजा नहीं दिया– गुरपाल सिंह
सरकार बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी देने की बात करती है लेकिन एक भी भर्ती बिना विवादों के पूरी नहीं हुई– गुरपाल सिंह