उद्वव ठाकरे राजनीति में पूरी तरह से पीट चुके हैं और हाय-तौबा इनकी मजबूरी है- विज*
महाराष्ट में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस को उद्वव ठाकरे द्वारा खटमल कहे जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘पिटे हुए खिलाडियों का भाषा का स्तर गिर जाता है क्योंकि जब आदमी नीचे पडा होता है तो वह अपनी भाषा पर संयम नहीं रख सकता, वहीं हाल उद्वव ठाकरे का है। ये राजनीति में पूरी तरह से पीट चुके हैं और हाय-तौबा इनकी मजबूरी है क्योंकि ये पीटे हुए मोहरे हैं’’।