प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने कहा कि आप लोगों ने जो प्यार दिखाया है उससे पता चलता है कि महेंद्रगढ़ की जनता बदलाव चाहती है। 45 साल से महेंद्रगढ़ में दो ही नेताओं का राज रहा है। कांग्रेस और बीजेपी ने बदल बदलकर जनता को लूटने का काम किया। यहां की सड़कें, सरकारी स्कूलों और सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। आजतक महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बना है, ये बहुत बड़ी समस्या है। बार बार ये नेता वादा करते हैं और जनता को बहकाने का काम कर रहे हैं। यहां एक सड़क बनाने में 30 साल लग जाते हैं। 13 साल से आईएमटी की परियोजना अधर में लटकी पड़ी है। 10 साल से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले कांग्रेस थी।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का वादा बीजेपी ने लिया था, लेकिन आजतक शिलान्यास नहीं हुआ। 45 सालों से महेंद्रगढ़ की जनता विकास का इंतजार कर रही है। रामविलास शर्मा के शिक्षा मंत्री रहते किए कारनामों पर सीबीआई ने एफआईआर की है। जब वो शिक्षा मंत्री थे तो 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाकर उनकी वर्दी का पैसा, मिड डे मिल का पैसा और वजीफे के पैसे का घोटाला हुआ। दूसरे नेता के ऊपर भी हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप लग रहे हैं। ईडी और सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी से हिसाब मांगते फिर रहे हैं। इनके पिता भूपेंद्र हुड्डा का कार्यकाल इतना खराब था कि इन्हें खुद अपना हिसाब देना पड़ रहा है। यहां के विधायक के घर ईडी का छापा पड़ा, लेकिन आजतक उन्होंने जनता के बीच आकर इस बात का जवाब नहीं दिया। बीजेपी से हिसाब मांगना कांग्रेस वालों के बस की बात नहीं है। इनके अपने काले कारनामे इनको पीछे धकेल रहे हैं। आम आदमी पार्टी बीजेपी से हिसाब मांगने का काम करेगी।
उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल पर ईडी और सीबीआई ने छापा मारा लेकिन एक पैसे भी नहीं निकला। मोदी जी और बीजेपी ने कितने ही झूठे केस लगाए हों। अरविंद केजरीवाल आंखों में आंखें डालकर इनका मुकाबला कर रहे हैं। मैं महेंद्रगढ़ के नौजवानों, माताओं और बुजुर्गों से आह्वान करता हूं आम आदमी पार्टी से जुड़कर हिसाब बराबर करने का काम करें। हमें किसानों के अपमान का हिसाब मांगना है, माताओं बहनों के अपमान का हिसाब मांगना है। युवाओं के रोजगार का हिसाब बराबर करेंगे। बिजली, पानी और सड़कों की दुर्दशा के लिए बीजेपी से हिसाब लेने का काम करेंगे।