Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार राज्य की महिलाओं के लिए एक खास य़ोजना लेकर आई है जिसके तहत उन्हें हर साल एकमुश्त राशि दी जाएगी. इसका नाम ‘झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना’ है.
यह जानकारी दी गई है कि हर साल महिलाओं को 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि मौजूदा महागठबंधन की सरकार की ओऱ से यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है जब राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव कराए जाने हैं.
सीएम हेमंत सोरेन के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है जिसमें लिखा गया है कि ”खुशियों का उपहार, हर बहना को हर साल 12 हजार.” महिलाओं को इसके लिए आवेदन करना होगा जो कि नि:शुल्क है.
इन दस्तावेजों का होना है जरूरी
सरकार की ओऱ से जानकारी दी गई है कि आवेदन जमा करते समय पात्र महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज एक फोटो, आधार से जुड़ा बैंक खाता का पासबुक होना चाहिए. यह बैंक खाता एकल यानी सिंगल होना चाहिए. यह ज्वाइंट अकाउंट नहीं होना चाहिए. इसके अलावा यह बताया गया है कि जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकती हैं. इसके बाद बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है.
यहां जमा कराया जा सकता है आवेदन
3 से 10 अगस्त तक विहित प्रपत्र में आवेदन जमा करने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन किया जाएगा जबिक शहरी क्षेत्र में संबंधित जिला उपायुक्त द्वारा चयनित केंद्र में आयोजित किया जाएगा. वहीं, विशेष कैम्प के बाद भी आवेदन नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में कभी भी जमा किया जा सकता है. बता दें कि इसी तरह की घोषणा महाराष्ट्र में भी महायुति की सरकार ने की है जहां महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे.