भोपाल : नहीं बजाओगे, बेंड तो हो जाओगे सस्पेंड ! जी हां मध्यप्रदेश में 25 पुलिस कर्मियों को बेंड न बजाने पर सस्पेंड कर दिया गया है। प्रदेश के मंदसौर, रायसेन, खण्डवा, हरदा और सीधी में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने 15 अगस्त कार्यक्रम में बेंड बजाने से मना कर दिया।
जिसके बाद इन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इन पुलिस कर्मियों का कहना है कि उनकी भर्ती जर्नल ड्यूटी में हुई थी अब वह बेंड बजाएगे तो उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होगी। वही अब इस मामले पर सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस का कहना गई कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है तब यह स्थिति है तो प्रदेश में कर्मचारियों के साथ क्या हो रहा होगा। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि सरकार पुलिस बल की कमी की बात करती है लेकिन बड़े अधिकारियों के यहां दर्जनों में पुलिसकर्मियों को विभिन्न कामों में लगाया जाता है जो कि अनुचित है।