देहरादून, (ब्यूरो): डीएम सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने पीडब्ल्यूडी, यूपीसीए, पेजयल, नगर निगम को परेड ग्राउंड में अस्थाई निर्माण कार्य, सीटिंग व्यवस्था, बिजली, पानी व सफाई की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
जबकि, सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम व प्रभातफेरी अयोजित करने के साथ ही सीएमओ को प्रभातफेरी के दौरान एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए. इसके अलावा नारी निकेतन, कारागार में मिष्ठान व अस्पतालों में फल वितरण के लिए भी कहा. जबकि, शिक्षा विभाग को स्कूलों वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के भी निर्देश दिए.
पॉलिथिन के झंडे बैन
डीएम ने निर्देश दिए की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पॉलिथिन से बनी झंडे व सामग्रियां प्रतिबंधित रहेंगी. जिला आबकारी अधिकारी को 14 अगस्त रात से 16 अगस्त सुबह तक शराब की दुकानें, कैंटीन सभी आबकारी अनुज्ञापन बंद रखने के निर्देश दिए. कहा, जिलों के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त की शाम को 6 से रात 9 बजे तक व 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक लाउडस्पीकर के जरिए देश प्रेम व देशभक्ति के गीतों का प्रसारण करने के लिए कहा. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.