हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज जिला अंबाला के गांव शेरपुर में शहीद नायक गुरप्रीत सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने शहीद नायक गुरप्रीत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के परिवहन और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा, उपायुक्त श्री पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि शहीद नायक गुरप्रीत सिंह लेह-लद्दाख में 04 लद्दाख स्काउट यूनिट में डयूटी पर तैनात थे। डयूटी के दौरान गश्त करते हुए पैर फिसलने से बर्फीले पानी में गिरने से उनकी मृत्यु हो गई थी। स्वर्गीय नायक गुरप्रीत सिंह अपने पीछे पिता दलीप सिंह, माता देवेन्द्र कौर, बहन मनप्रीत कौर, पत्नी हरलीन कौर, दो पुत्र सहजवीर सिंह व तेजवीर सिंह को छोड़ गये हैं।