*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा*
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह के फूल स्टॉप हरियाणा के सवाल पर बोले नायब सैनी
मैं उनकी बात का जवाब नही दूंगा लेकिन हमारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा हैं
गरीब की बेटी को फ्री शिक्षा दी जाती है युवाओं को बिना खर्ची के नौकरी मिल रही है ये नॉन स्टॉप हरियाणा है-सीएम
मेरे हरियाणा में विकास में कोई भेदभाव नहीं सामान विकास हो रहा है ,मेरी सरकार में भाई भतीजावाद नहीं ,परिवारवाद नहीं यह नॉनस्टॉप हरियाणा है– सीएम
बापू बेटे की पार्टी है उनके पास कहने के लिए कुछ नही हैं
उनकी सरकार में कुछ विकास नहीं हुआ लेकिन भ्रष्टाचार हुआ वह अपने भ्रष्टाचार का ही हिसाब दें दे- सीएम
लोगों को लूटा है ,पर्ची खर्ची पर कांग्रेस के राज में नौकरी मिलती थी ये भी उनकों बताना चाहिए- सीएम
कांग्रेस की सरकार में पर्ची और खर्ची पर नौकरी मिलती थी- सीएम
बीजेपी की सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के पारदर्शिता के साथ मैरिट पर नौकरी दी हैं- सीएम
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओपीएस लागू करने के मुद्दे पर बोले नायब सिंह सैनी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यू टर्न क्यों ले रहे हैं यह बताएं ओपीएस बंद कब हुआ
कांग्रेस ने ही इसको बंद किया उन्हें लोगो को बताना चाहिए – सीएम
सीएम नायब सैनी ने कहा हुड्डा सरकार की खेल नीति पदक लाओ पद पाओ कहने तक सीमित थी
कोई खिलाड़ियों को सुविधा नही थी और ना ही कोई व्यवस्था थी- सीएम
हम खिलाड़ी को तैयारी से लेकर पदक लाने तक सम्मान देते है- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने पर विचार कर रही है
सरकार ने इसे लेकर एक अधिकारियों की कमेटी भी गठित की है- सीएम