Puja Khedkar IAS: ट्रेनी आईएस पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें नौकरी से हटा दिया है। पूजा खेडकर फिलहाल प्रोबेशन पर थीं…लेकिन स्थानी नियुक्ति मिलने से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
खबर के मुताबिक, पूजा खेडकर अब कभी किसी भी सरकारी परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगी। जी हां..UPSC ने उनके भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है। दरअसल, पूजा पर यह कार्रवाई UPSC ने उनके तमाम दस्तावेजों की जांच के बाद की है।
आपको बता दें कि 2023 बैच की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पिछले काफी समय से विवादों में घिरी हुई थीं। उनके ऊपर फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर नौकरी पाने के आरोप लग थे।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले में यूपीएससी ने पूजा खेडकर को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था। इतना ही नहीं, UPSC ने पहचान बदलकर तय सीमा से अधिक सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी।