मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उनकी जाति पर सवाल खड़ा कर दिया।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “जिसकी जाति का नहीं पता, वह जातिगत जनगणना की बात करता है।” अनुराग ठाकुर के इस बयान पर सदन में बहस छिड़ गई। इस दौरान कांग्रेस सदस्य लोकसभा के वेल में आ गए। इस दौरान राहुल गांधी ने इसके जवाब में कहा कि उनका अपमान किया गया है और हमलों के बावजूद, इंडी गठबंधन सुनिश्चित करेगा कि जाति जनगणना करना जाए।
संसद में गूंजा जाति का मुद्दा
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि जो पिछड़े, आदिवासियों और एससी, एसटी के लिए बोलता है, उसे गालियां मिलती हैं। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। जाति आधारित जनगणना पर मैं अर्जुन की तरह मछली पर निशाना साधे खड़ा हूं। अनुराग ठाकुर के बयान पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा नीत सरकार पर राहुल गांधी के चक्रव्यूह कटाक्ष के लिए उनपर हमला जारी रखते हुए ठाकुर ने सांसद शशि थरूर द्वारा 1947 के बाद से लगातार कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधने के लिए लिखी गई पु्स्तक के कुछ कथित अंशों का हवाला दिया था।