सरकार और HCMSA के बीच हुई वार्ता का निकला सकारात्मक परिणाम
सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की हड़ताल हुई समाप्त
HCMSA की ओर से हड़ताल ख़त्म करने का किया गया ऐलान
कल से काम पर लौटेंगे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल से HCMSA प्रतिनिधियों ने की थी मुलाक़ात
सरकार के साथ HCMSA प्रतिनिधियों को काम पर लौटने और बैकलॉग पूरा करने की विषय पर भी हुई सहमति