चंडीगढ़ : हरियाणा में एक वर्ष तक मनाए गये हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोहों का भव्य समापन मंगलवार को हिसार के महावीर स्टेडियम में किया जाएगा और इस समापन समारोह की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। स्वर्ण जयंती समारोह के भव्य समापन कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं ने महावीर स्टेडियम को भव्य रूप देने के लिए कार्य किया और सैंकड़ों भागीदारों व कलाकारों द्वारा आज योजना के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों की फुल ड्रैस रिहर्सल भी की गई। आज सायं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने स्वयं इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
ऐसा माना जा रहा है कि स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा होगा और समापन कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू मुख्य अतिथि होंगे और उनके साथ हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और मुख्यमंत्री भी समारोह में उपस्थित होंगे। इस दौरान लोगों के लिए विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगे, जिसमें नृत्य प्रदर्शन, ब्रास बेंड द्वारा मार्च, बीएसएफ की महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा ड्रिल, बाइक स्टंट, परम्परागत हरियाणावी संगीतकारों द्वारा परेड और महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा गीत व संगीत के साथ-साथ नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
इस भव्य समारोह के दौरान हरियाणा के ही वॉलीबुड गायक सोनू निगम द्वारा एक ग्रेंड फिनाले कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। इसी प्रकार, हरियाणा से सम्बन्ध रखने वाले वॉलीबुड कलाकार रणदीप हुड्डा, जो आज समारोह स्थल पर उपस्थित थे, भी कार्यक्रम के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज रखेंगे और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में एकता शपथ का भी आयोजन किया जाएगा।
स्वर्ण जयंती समारोहों के भव्य समापन समारोह कार्यक्रम में बंदे मातरम और मेरा हरियाणा नाम से एक फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिसमें एक साल तक चले स्वर्ण जयंती समारोह की गतिविधियां होंगी। इसके अलावा, प्रतिष्ठित मीडिया जगत के जाने-माने नाम सुभाष चन्द्रा द्वारा एक टॉक भी होगी। इस अवसर पर जमीनी रूप से की गई गतिविधियों, राज्य के आम आदमी को हर क्षेत्र में जैसेकि कला और संस्कृति, संगीत, नृत्य, साहित्य, मनोरंजन, कृषि, विज्ञान, उद्योग, खेल, सुशासन इत्यादि में भागीदार बनाने का प्रयास किया है।
एक वर्ष पूर्व 1 नवम्बर, 2016 को गुरुग्राम में स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत एक भव्य समारोह के साथ की गई थी, जिसकी शोभा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बढ़ाई गई थी। इस दौरान सभी कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़चढ़कर और बड़े ही जोश के साथ भाग लिया।
इन कार्यक्रमों में राष्ट्रीय युवा महोत्सव, पंडित दीन दयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता, भारत केसरी दंगल, सांग उत्सव, रागिनी उत्सव, नाट्यकला उत्सव, कहानियों का बलरंग मंच, मुशायरा, हरियाणा साहित्य संगम, हरियाणा एमएसएमई सम्मेलन और हरियाणा प्रवासी दिवस के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम शामिल थे।