हरियाणा के उद्योग एवं श्रम मंत्री मूलचन्द शर्मा का बजट पर बयान
मूलचन्द ने कहा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है
शर्मा ने कहा कि बजट कल्याणकारी बजट साबित होगा
वहीं हरियाणा के लिए बजट में घोषणा ना होने के विपक्ष के बयान पर बोले मूलचन्द शर्मा
शर्मा ने कहा कि सभी वर्गों और विभागों को बजट में काफी कुछ दिया गया है
शर्मा ने कहा जब भी हरियाणा ने डिमांड की है सबकुछ मिला है
वहीं हरियाणा के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गैलेंट्री अवार्ड देने के बाद पँजाब के नेताओ की तरफ से साधे जा रहे निशाने पर पलटवार
शर्मा ने कहा कि वो हमें 1966 का हरियाणा ना समझे