हरियाणा के यूएलबी मंन्त्री सुभाष सुधा ने लिया बड़ा एक्शन
भ्र्ष्टाचार की शिकायत
भूना के एकाउंटेंट को किया सस्पेंड , वहीं रानियां के सचिव और नरवाना के एमई को भी किया सस्पेंड
यूएलबी मंत्री सुभाष सुधा का बयान कहा लोगों की तरफ से शिकायत पर की गई है कार्रवाई
सुधा ने कहा कि अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी थी उसके बाद भी जिनकी शिकायत मिल रही है उनके खिलाफ करवाई जा रही है
हिसार में कल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर भी यूएलबी मंत्री ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश के पार्षदों को कल सम्मानित करने का काम किया जाएगा
वही बजट को लेकर भी सुभाष
सुधा ने की प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की सराहना
वित्त मंत्री ने सभी के हितों को साथ देने वाला बजट पेश किया है
इसमें टैक्स की स्लैब में छूट देकर आम लोगों को भी राहत दी गई है
किसानों व्यापारियों महिलाओं सभी के लिए यह बजट खास रहा