ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर अब भी सवालिया निशान लगे हैं. याद दिला दें कि ICC ने हाल ही में कोलंबो में मीटिंग बुलाई थी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी और BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) भी मौजूद रहे. इस मीटिंग से खबर है कि अब ICC, भारत को पाकिस्तान जाने के लिए मनाएगी और PCB भी इस बात पर सहमत हो गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पीसीबी ने वे सब औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं, जो उसे चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के तौर पर करनी थीं. आईसीसी पहले ही PCB द्वारा भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल को हरी झंडी दिखा चुका है और इवेंट के लिए 1,280 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट को भी मंजूरी मिल गई है. अब केवल एक काम बाकी रह गया है कि आखिर ICC कैसे भारत को पाकिस्तान आने के लिए मनाता है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अब सब ICC पर निर्भर करता है कि वो शेड्यूल को अंतिम रूप कब देती है. मौजूदा शेड्यूल अनुसार टीम इंडिया को अपने सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलने हैं.
2008 से पाकिस्तान नहीं गया है भारत
टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने के लिए मनाना कतई आसान नहीं है. दोनों देशों के खराब राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय टीम साल 2008 के बाद से क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई है. यहां तक कि पिछले साल जब पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की मेजबानी की, तब भी टीम इंडिया ने पड़ोसी देश जाने से इनकार कर दिया था. इस कारण ICC को हाइब्रिड मॉडल को इंट्रोड्यूस करना पड़ा, जिसके तहत भारत के मैच श्रीलंका में करवाए गए थे. इस बार अटकलें हैं कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच यूएई में करवाए जा सकते हैं.