Budget 2024 in Hindi: हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत और बिहार की हाजीपुर सीट से लोजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान दोनों राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड से जुड़े रहे हैं। दोनों सांसदों ने ही अपने-अपने राज्यों को मिली बजट सहायता पर काफी खुशी जताई है।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत ने इस बार के केंद्रीय बजट को ‘स्वस्थ’ कहा है। वहीं चिराग पासवान बिहार को मिले वित्तीय आवंटनों से बहुत ही उत्साहित हुए हैं और अपनी सरकारी की वाहवाही करने में जुट गए हैं।
हम बजट से बहुत ही खुश हैं-कंगना रनौत
कंगना ने बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए राहत फंड की घोषणा पर बहुत ही खुशी जताई है, जहां 2023 में बड़ी बाढ़ ने काफी कहर बरपाया था। कंगना ने कहा है, ‘हम बजट से बहुत ही खुश हैं।’
हिमाचल को पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए सहायता देंगे- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है, ‘हिमाचल प्रदेश को पिछले साल आई बाढ़ की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा था। हमारी सरकार राज्य को पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए बहुपक्षीय विकास सहायता के माध्यम से मदद देगी।’
बिहार को मिला 60,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का पैकेज
इसी तरह से बिहार को इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, स्वास्थ्य, पर्यटन, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का पैकेज दिया गया है। जाहिर है कि इसकी वजह से एलजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बहुत ही गदगद हैं।
अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट- चिराग पासवान
उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट डाले हैं और मोदी सरकार के इस बजट की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। एक एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘2024-25 का यह आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। यह “बिहार फर्स्ट_बिहारी फर्स्ट” की सोच को धरातल पर उतारने वाला बजट है.. साथ ही देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने वाला बजट है।….’
विकसित बिहार – समृद्ध बिहार का सपना पूरा करने वाला बजट- पासवान
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है, ‘प्रधानमंत्री जी के बिहार व बिहारियों से विशेष लगाव का परिणाम है कि इस बजट में बिहार का खासा ख्याल रखा है और ” विकसित बिहार – समृद्ध बिहार ” के सपनों को पूरा करने के लिए बिहार को कई अहम परियोजनाओं की सौगात दी गई है।’ बता दें कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए ज्यादा बजट आवंटन किए हैं। इसको लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष पक्षपात का भी आरोप लगा रहा है। लेकिन, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और लगातर केंद्र पर बाढ़ के बावजूद उपेक्षा का आरोप लगा रही थी। लेकिन, वित्त मंत्री ने राज्य के लिए सहायता का एलान करके प्रदेश की जनता को बहुत बड़ी राहत दी है।