*दीपेंद्र हुड्डा ने बीते दिन हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के दौरान डॉ बनवारी लाल से मांगा था बावल के विकास का हिसाब-*
*डॉ बनवारी लाल ने कहा:- पहले अपनी गरेबान में झाके कांग्रेस-*
कांग्रेस ने दलितों पर किया अत्याचार— डॉ बनवारी लाल
गोहाना तथा मिर्चपुर कांड की दिलाई याद — डॉ बनवारी लाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहते अशोक तंवर की पिटाई, नहीं बनाने दिया संगठन — डॉ बनवारी लाल
कुमारी शैलजा को भी 3 वर्ष तक नहीं बनाने दिया संगठन— डॉ बनवारी लाल
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष उदय भान भी नहीं बना सके संगठन— डॉ बनवारी लाल
नौकरियों में बैकलॉग देने की वजह है कांग्रेस— डॉ बनवारी लाल
चुनाव को सामने देखकर बैकलॉग भरने की बात कर रही है कांग्रेस, अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगा एससी समाज — डॉ बनवारी लाल
नौकरी देने के मामले में कांग्रेस ने हमेशा किया भेदभाव— डॉ बनवारी लाल
कांग्रेस के शासन में केवल तीन जिलों को ही मिलती थी नौकरियां — डॉ बनवारी लाल
हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा पर तंज कसते हुए कहा :- बाहर की भीड़ लाकर मांग रहे हैं हिसाब — डॉ बनवारी लाल
सांसद दीपेंद्र हुड्डा को अपना हिसाब देते हुए कहा:- वर्ष 2014 से पहले बावल की क्या हालत थी इससे वाकिफ है सांसद— डॉ बनवारी लाल
आज रेवाड़ी से बावल तक है फोर लाइन सड़के— डॉ बनवारी लाल
आज विधानसभा में कहीं भी टूटी हुई नहीं है सड़के, बिजली की नहीं है कोई समस्या— डॉ बनवारी लाल
बावल में है तीन महिला कॉलेज, धमलावास में है पॉलिटेक्निक कॉलेज, बावल में है एग्रीकल्चर कॉलेज, एम्स का जोरों से चल रहा है निर्माण कार्य– डॉ बनवारी लाल
सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी कांग्रेस ने, भाजपा ने कराया निर्माण, वर्ष 2023 से हुई कक्षाएं शुरू – डॉ बनवारी लाल
कांग्रेस के शासन में नहीं हुआ कोई विकास — डॉ बनवारी लाल
*उल्लेखनीय है कि बीते दिन सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंत्री डॉ बनवारी लाल से विकास का मांगा था हिसाब -*