पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा का बयान का बयान
अत्री जी ने कांग्रेस ज्वाइन की है उन्हें पूरा मान सम्मान मिलेगा
हुड्डा ने कहा आज ओर भी ज्वाइनिंग हुई है कल दिल्ली में भी ज्वाइनिंग होंगी
ईडी की तरफ से गिरफ्तार पर कहा कोर्ट का मामला है और कोई भी दुर्भावना से कार्रवाई होती है इसका जवाब लोग विधानसभा में देंगे
नुहं में इंटरनेट बन्द करने पर हुड्डा ने कहा सरकार की जिम्मेदारी है
केंद्र के बजट पर हुड्डा ने साधा निशाना
10 साल में जो हुआ है वही होगा गरीब पर और मार पड़ेगी
हुड्डा ने कहा हमारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा लिखा है लेकिन होना चाहिए हमारा हरियाणा फूल स्टॉप हरियाणा
किसानो की आमदनी दूंगनी करने की बात कही थी लेकिन महंगाई दुगनी हो गई है
एमएसपी की लीगल गारंटी का वादा कर रखा है सबसे पहले वो देना चाहिए — हुड्डा
क्रिमीलेयर में हमने 8 लाख आय को किया था इन्होंने 6 लाख किया फिर 8 लाख कर दिया चुनावको देखते हुए , इन्होंने जो 8 से 6 लाख कर दिया जिससे कई लोग वंचित रह गए — हुड्डा
आम आदमी पार्टी की गारंटी पर बोले हुड्डा हरियाणा में कोई आधार नही है
एम्स का 12 साल में पत्थर रखा है , कोई एक बड़ी यूनिवर्सिटी बता दो , कोई एक यूनिट बिजली बनाई वो बता दे सरकार एक किलोमीटर भी मेट्रो लाए हों वो बता दें–हुड्डा