बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पिछले 10 दिनों से कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी से 10 साल का हिसाब मांग रहा है
सवाल वहीं उठा सकता है जिसमे जवाब देने की हिम्मत होती है लेकिन कांग्रेस अपनी सरकार के 10 साल कार्यकाल हिसाब दे
आज कांग्रेस संविधान की दुहाई देकर बात कर रही है जबकि उन्होंने कभी डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए कुछ नही किया– कृष्ण बेदी
हुड्डा की सरकार बनते ही गोहाना कांड हुआ उस पर कुछ नही बोलते
फरियादियों कों सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा- कृष्ण बेदी
2010 में मिर्चपुर कांड हुआ, 2 लोगो को जिंदा जला दिया पीड़ितों को न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा– कृष्ण बेदी
मिर्चपुर के विस्थापितों के साथ हुड्डा ने नया नहीं किया- कृष्ण बेदी
बीजेपी ने 7 साल बाद उन्हें हिसार के नज़दीक बसाया- कृष्ण बेदी
बीजेपी सरकार में पहली बार 2017 में सफाई कर्मचारी आयोग बना कांग्रेस ने कभी सफाई आयोग के बारे में नहीं सोचा– कृष्ण बेदी
बीजेपी ने पहली बार एससी आयोग बनाया– कृष्ण बेदी
कांग्रेस में अशोक तंवर और कुमारी सैलजा जब प्रदेश अध्यक्ष थे, तब हुडा एक बार भी बैठक में नही गए– कृष्ण बेदी
बेदी ने कहा सैलजा को सांसद बनने हुड्डा ने अपने आवास पर सम्मान के लिए नही बुलाया जबकि 4 सांसद मौजूद थे
2015 में कैथल में वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय बना
जबकि हुडा ने जींद में अपने पिता के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाई– कृष्ण बेदी
साधु संतो के नाम पर सरकारी योजना बनाई, इनके जन्मोत्सव मानने की शुरूआत की– कृष्ण बेदी
पिछड़ों और दलितों को सम्मान बीजेपी की सरकार में मिला है
हुड्डा गरीबों को सिर्फ प्लॉट देने की बाद करते है, लेकिन प्लॉट कहा है पता नहीं लेकिन Cm नायब सैनी ने गरीबो को उनके प्लॉट के डॉक्यूमेंट दिए है
बेदी ने के दलितों के मुद्दे पर वे कांग्रेस के किसी भी नेता से खुली बहस के लिए तैयार हैं