नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गुरवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिली.
कोर्ट ने के. कविता को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया है. कोर्ट ने एम्स अस्पताल से बीआरएस नेता की मेडिकल रिपोर्ट जमा कराने के लिए भी कहा है.
धनशोधन के मामले में गिरफ्तार कविता फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. तबियत बिगड़ने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के.कविता को मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया है. बताया गया कि बीआरएस नेता को तेज बुखार के बाद अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया था. हालांकि कुछ घंटे बाद ही उन्हें वापस तिहाड़ जेल लाया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 46 वर्षीय कविता को इसी साल 15 मार्च को गिरफ्तार किया था.