हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ‘पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन’ में शरीक हुए। इस सम्मेलन में अमित शाह के शामिल होने के पीछे बीजेपी का पुराना एक्शन प्लैन है।
पिछले दस सालों से बीजेपी हरियाणा में नॉन डोमिनेंट पार्टी से गठबंधन कर अच्छा प्रदर्शन करती आई है। पार्टी आगामी हरियाणा चुनावों के लिए भी 21% ओबीसी वोट को साधने की कोशिश कर रही है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया। यहां उन्होंने पार्टी के प्रति समुदाय द्वारा दिखाए गए समर्थन के बदले इनाम देने का वादा किया। अमित शाह ने ओबीसी के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का भी जिक्र किया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने सम्मेलन के दौरान कहा, “पिछड़े वर्गों ने भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। अब भाजपा की जिम्मेदारी है कि वह बदले में उनके लिए पहले से भी ज्यादा काम करे।” बीजेपी ने 2014 में अपने दम पर बहुमत हासिल करके राजनीति के पंडितों को चौंका दिया था। जाट डॉमिनेंस से नाराज़ ओबीसी के लोगों ने भाजपा का साथ देने का फैसला किया था। हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा को 10 में से पांच सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह जाटों में बीजेपी के लिए गुस्सा है।
अमित शाह ने सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो खुद ओबीसी हैं, द्वारा समुदाय के लिए लिए गए कामों की लिस्ट गिनाई। इसमें राज्य में ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करना शामिल है। शाह ने कहा, “इसी तरह, पंचायतों में आरक्षण पर भी चर्चा की गई है। पहले सिर्फ ग्रुप ए के लिए 8% आरक्षण था लेकिन अब से ग्रुप डी के लिए भी 5% आरक्षण दिया जाएगा। यही बात नगर पालिकाओं पर भी लागू होगी। ये निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को दिखाते हैं।”
हमारी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़े वर्गों की- अमित शाह
उन्होंने याद दिलाया कि जब मोदी 2014 में पहली बार संसद में आए थे तब उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार दलितों, गरीबों और पिछड़े वर्गों की होगी। यह वादा पिछले 10 वर्षों में पूरा भी किया गया है। उन्होंने 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों और इस दौरान हुए दोनों विधानसभा चुनावों में भाजपा को चुनने के लिए हरियाणा के लोगों का आभार भी जताया है। सैनी को सीएम बनाए जाने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को पिछड़े वर्ग से पहला प्रधानमंत्री दिया है। उन्होंने कहा, “आज नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सरकार के 71 मंत्रियों में से 27 मंत्री पिछड़े वर्ग से बनाए हैं, जिनमें हरियाणा से दो मंत्री भी शामिल हैं।” वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को भ्रष्टाचार और जातिवाद के अलावा कुछ नहीं दिया।