हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अम्बाला जिला में तैनात 2 हरियाणा होमगार्ड सरनजीत सिंह तथा हरविंदर सिंह को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियो द्वारा शिकायतकर्ता के भाई तथा बहन पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखा कर रिश्वत की मांग की जा रही थी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी हरजिंदर सिंह तथा सरनजीत सिंह द्वारा उसके भाई तथा बहन पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखा कर ₹20000 की रिश्वत की मांग की जा रही है जिसमें से आरोपियों द्वारा ₹10000 की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल की और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियो के खिलाफ अंबाला के एंटी करप्शन ब्यूरो में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता बरतते हुए की गई।