*हरियाणा के सीएम नायब सैनी का बयान*
हरियाणा के NHAI प्रोजेक्ट को लेकर आज बैठक में चर्चा हुई।
दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे, शामली अंबाला , हांसी भिवानी रोड सब रोड को लेकर रिव्यू किया गया
खेड़की दौला टोल को लेकर भी बैठक में शिफ्ट करने को लेकर चर्चा हुई।
कुरुक्षेत्र बाईपास का भी लंबे समय से बात चल रही है को लेकर चर्चा हुई।
सार्थक चर्चा हुई है जल्द लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
आज गृहमंत्री अमित शाह बीसी सम्मान समारोह में आए थे।
भूपेंद्र हुड्डा हिसाब मांगो यात्रा को लेकर चल रहे हैं आज अमित शाह ने गांव-गांव के हर गांव का हिसाब सामने रखा है।
भूपेंद्र हुड्डा ने पिछले अपने कार्यकाल 10 वर्षों में क्या किया।
भाजपा अपना हिसाब देने के लिए तैयार है वह भी अपना हिसाब दें।